वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया चरस पकड़ने के मामले का खुलासा
- केलाखेड़ा खबर

- Nov 12, 2022
- 2 min read
Updated: Nov 13, 2022

केलाखेडा- एक और नशे का सौदागर गिरफ्तार
नशे के सौदागर से दो किलो से भी अधिक चरस बरामद
पुलिस टीम को पॉच हजार रू की घोषणा।
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। केलाखेड़ा क्षेत्र में 2 किलोग्राम से भी अधिक पकड़ी गई चरस का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने रूद्वपुर पुलिस सभागार में किया।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा युवाओं को नशा बाटने वाले जालसाजो के जाल से बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में केलाखेडा पुलिस को एक और सफलता मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय रूद्वपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस कर बताया कि केलाखेडा थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस बल के जवानो को करबला मोड़ पर हाइवे से केलाखेडा की तरफ एक मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट आते हुये दिखाई दी पुलिस जनों द्वारा उक्त बिना नम्बर प्लेट पर बैठे व्यक्ति को इशारा कर मोटर साइकिल रोकने को कहा तो मोटर साइकिल चालक पुलिस जनों को सामने देखकर सकपकाया व अपनी मोटर साइकिल बाई तरफ कच्चे रोड जो करबला को जाता है,ले जाने लगा इस पर पुलिस जनों को शक होने पर उक्त मोटर साइकिल चालक को पकडने हेतु भागे कच्चा रास्ता होने के कारण मोटर साइकिल रोड पर रपट गयी और मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल छोडकर करबला की तरफ भागने लगा तो उ0नि0 नरेन्द्र सिंह अधिकारी, उ0नि0 जितेन्द्र सिंह व कानि0 इरशाद उल्ला ने बल प्रयोग कर पकड लिया।
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 02 किलो 78 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। युवक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमित नागपाल पुत्र श्री केवल कृष्ण निवासी वार्ड न0 9 पंजाबी कालौनी थाना गदरपुर बताया। पूछताक्ष मे उसने बताया कि वह गदरपुर निवासी एक व्यक्ति से चरस खरीद कर ऊंचे दामो में बेचने जा रहा था।
इस सम्बंध मे मीडिया के माद्यम से कहा कि नसे व अवैध कारोबार करने वालो को खुली चेतावनी देते हुए कह रहा हॅू की अपराधी अपराध की दुनिया को छोड़कर सरलता से मानव जीवन जिये वरना उन्होंने जो सम्पत्तियां मानव जीवन के समूल को नष्ट करने की प्रकिया अपनायी है वह भी गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर जप्त की जायँगी।
ललित मोहन रावल थानाध्यक्ष केलाखेडा- अपराध की रोकथाम के लिए हम रणनीति से काम कर रहे है, किसी भी दशा मे अपराध को पनपने नही दिया जायेगा।




Comments