केलाखेडा- एक और नशे का सौदागर गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर

- Dec 22, 2021
- 1 min read

नशे के सौदागर से करीब डेढ लाख रू किमत की स्मैक बरामद
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
उत्तराखंड पुलिस द्वारा युवाओं को नशा बाटने वाले जालसाजो के जाल से बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में केलाखेडा पुलिस को एक और सफलता मिली।
पुलिस अधीक्षक काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह ने थाना केलाखेडा में खुलाशा करते हुए बताया कि गश्त के दौरान पुलिस बल के जवानो ने बाईक संख्या यूके 18सी5884 से जा रहे यूवक को रूकने के लिए इशरा किया तो बाईक सवार यूवक घबराकर तेज गति से बाईक चलाकर भागने की कोशिश करने लगा,संदिग्ध की भागने की कोशिश को नाकामयाब करते हुए केलाखेडा थाना पुलिस ने उसे रोक लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 22.53 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम हरवंश सिंह उर्फ पप्पी पुत्र गुदड सिंह निवासी तोता बैरिया बताया। पूछताक्ष मे उसने बताया कि बाजपुर में अपने परिचित से स्मैक खरीद कर ऊंचे दामो में बेचता है।
पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर,केलाखेडा थानाध्यक्ष भुवन चन्द्र जोशी,उ0नि0अजुर्न सिंह,जितेन्द्र सिंह ,कानि0 महेन्द्र सिंह,जगदीश नगरकोटी थे।
पुलिस अधीक्षक काशीपुर कहिन- पुलिस नशे के खिलाफ बडी कार्यवाही कर रही है खास तौर से स्मैक कारोबार से जुडे लोगो को रडार पर लिया जा रहा है और उन्हे चिन्हित कर न सिर्फ सलाखो के पीछे भेजा जा रहा है बल्कि उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है।
भुवन चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष केलाखेडा- नशे के खात्मे के लिए हम रणनीति से काम कर रहे है काफी नशा कारोबारियो को जेल तक पहुचाया है जब तक इस क्षेत्र में हूॅ नशे के कारोबार को पनपने नही दूंगा।




Comments