केलाखेड़ा में तहसीलदार ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी के साथ मीट की दुकानों पर छापेमारी की।
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 12, 2023
- 1 min read
●मिट की दुकानों पर पाई गई अनियमिततायें।
● पांच दुकानदारों को नोटिस जारी।
● छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की अधिकारी अपर्णा शाह रही मौजूद।

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखड़ा में तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम के साथ मीट की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौके पर दुकानों से भारी मात्रा में प्लास्टिक की पॉलीथिन और अन्य अनियमितताएं पाई गई जिस पर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने कार्यवाही करने की बात कही है।

बता दें कि तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने केलाखेड़ा नगर में स्थित मीट की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह और पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 6 मीट की दुकानों पर भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गई। जिसके चलते टीम ने 6 दुकानों पर साफ सफाई नही मिलने पर दुकान स्वामियों का पांच पांच सौ रुपए का चालान किया। वही 6 दुकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पॉलिथीन पाई गई जिसे राजस्व विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया और दुकानदारों को पालीथिन का प्रयोग न करने की सख्त चेतावनी दी। वही कुछ दुकानों पर आने वाले मीट की सप्लाई को लेकर दुकानदारों द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने स्पष्टीकरण मांगा है।
इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की गई है और यदि मीट विक्रेताओं द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
वही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह ने बताया कि मीट की दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर पांच दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया है

Comentários