केलाखेड़ा पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 29, 2022
- 1 min read
केलाखड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी व्यक्ति के पास से 1020 रुपए सहित अन्य सामान बरामद हुआ है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा जुआवा सट्टे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी के चलते केलाखेड़ा पुलिस में चिकित्सालय के समीप एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बाड़ी करते गिरफ्तार कर लिया पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 1020 रुपए सट्टा पर्ची डायरी सहित अन्य सामान बरामद हुआ पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम साजिद अली बताया है इस दौरान पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उच्च न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी ने कहा कि सत्य पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments