कार सवार चार लोगो से अवैध चरस बरामद
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 27, 2024
- 1 min read
कौन है तस्करो का शरणदाता

केलाखेडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार में सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 94 ग्राम अवैध चरस बरामद की। केलाखेडा थाना पुलिस ने रम्पुराकाजी बार्डर पर चेकिंग के दौरान कार संख्या न्च्22ठ।7955 में सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 94 ग्राम अवैध चरस बरामद की। आरोपियों की पहचान राजेन्द्र पुत्र धर्मपाल, बब्लू पुत्र धर्मपाल, धर्मपाल पुत्र होरीलाल निवासीगण ग्राम भोटबक्काल थाना अजीमनगर तहसील स्वार जनपद रामपुर व सुनील पुत्र रामलाल निवासी ग्राम रत्नामढैया थाना केलाखेडा के रूप में हुई है। पुलिस ने कार अवैध चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
आखिर कौन है तस्करो का शरणदाता
केलाखेडा पुलिस ने चार लोगो को अवैध चरस के साथ रम्पुराकाजी बार्डर पर पकडा है जिनमे से एक व्यक्ति केलाखेडा के रत्नामढैया का रहने वाला है अन्य तीन युवक उ0प्र0 निवासी है। पुलिस इनके शरणदाताओं की तलाश में जुट गई है व सभी के स्थानीय जिले में सम्पर्को की जॉच की जा रही है।
Comments