कार व ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत ,कार सवार बाल-बाल बचे।
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 21, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा। घटना केलाखेडा हाइवे ग्राम टांडा डालचंद मोड़ की है जहा पर गदरपुर की ओर से आ रही कार संख्या यूके 06 2718 जो काशीपुर की ओर जा रही थी को ग्राम टांडा डालचंद की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने जोर दार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर के पीछे लगी ट्राली सडक पर ही पलट गई। गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नही हुआ। बताया जा रहा है कि कार सवार इमरान पुत्र अब्दुल व मकसूद अली पुत्र गुलाम शब्बीर निवासी सरोवरनगर थाना गदरपुर मामूली रूप से घायल हुए है। वही कार व ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Comments