कार ने दो बाईको मे मारी टक्कर तीन घायल
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 29
- 1 min read

केलाखेडा। केलाखेडा हाईवे पर उस वक्त चिख पुकार मच गई जब तेज रफतार से कार ने पीछे से दो बाईको को टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि बाईक काफी दूर तक खिचडती हुई गई। इसमें दो बाईक पर सवार तीन लोग घायल हो गये।
जानकारी अनुसार कलाखेडा वार्ड 01 निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी के साथ बाईक से सुल्तानपुर पट्टी जा रहे थे जैसे ही वह हाईवे होटल सेवन हैवन के सामने पहुचे तभी पीछे से तेज रफतार से आ रही स्विप्ट कार संख्या यूपी 25सीजे 7984 ने जोरदार टक्कर मार दी इन्ही के साथ चल रहे एक ओर बाईक को भी कार ने अपनी चपेट मे ले लिया जो कमल सिंह पुत्र बदलू सिंह निवासी ग्राम पृथ्वीपुर कला थाना अमरोहा निवासी बताया जा रहा है। कार की टक्कर से तीनो लोग घायल हो गये जिन्हे बाजपुर भेजा गया। वही कार चालक कार को छोडकर फरार हो गया। थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर कार चलक की जानकारी ली जा रही है तहरीर आने पर कार्यवाही की जायेगी।
Comments