कबाड की दूकानो पर तहसीलदार की छापेमारी
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 3, 2022
- 1 min read

रिपोर्ट- राहुल
केलाखेडा। रूद्वपुर कबाड की दूकान में हुए गैस रिसाव की घटना के उपरांत प्रशासन हरकत में आ गया है। इसी के तहत तहसीलदार बाजपुर यूसुफ अली ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के साथ केलाखेडा नगर मंे स्थित कबाड की दूकानो पर एकाएक छापेमारी अभियान चलाया,कई दूकानो पर खामिंया मिली जिस पर तहसीलदार ने सख्त हिदायत दे दुकान स्वामियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि रूद्वपुर कबाड की दूकान में हुए गैस रिसाव की घटना के साथ ही सूचना मिली थी कि केलाखेडा नगर में चोरी छिपे गाडिया काटी जा रही है जिस पर आज कबाड की दूकानो पर छापेमारी की गई व कबाड दूकान स्वामियों को सख्त हिदायत दी गई है कि अवैध रूप से चोरी छिपे वाहनो को काटा तो उस पर कठोर कार्यवाई की जायेगी।

बाउड्री पर टैंकर को खडा देख हुए नाराज
केलाखेडा नगर मे जब तहसीलदार कबाड की दूकान में छापेमारी करते हुए एक दूकान पर पहुचे तो देखा कि दूकान पर सड़क की ओर से बाउड्री पर एक टैंकर खडा है जिस पर तहसीलदार बाजपुर ने खासी नाराजगी जाहिर की और दूकान स्वामी को जल्द ही बाउड्री से टैंकर हटाने की बात कही।
Comments