कफ्यू के दौरान बिना वजह सड़कों पर निकले तो होगी कार्यवाहीः- भुवन जोशी
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 27, 2021
- 1 min read
नई गाइडलाइन को लेकर पुलिस एक्शन मोड में
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना

केलाखेडा जारी लॉकडाउन की नई गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है, तीन मई तक ये नई गाइडलाइन जारी रहेगी। जिसमें 12 बजे से पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, साथ ही 12 बजे से पहले आवश्यक सेवाओं की दुकानें ही खुली रखने के आदेश दिये गये हैं। जिसके चलते पुलिस ने 12 बजे बाद बाजार में निकल कर कई दुकानदारों व हाईवे पर खाद्य पदार्थ बेच रहे व्यक्ति का भी चालान किया।

दोपहर बाद सड़कों पर बेवजह वाहनों को लेकर घूमने वालों पर पुलिस सख्त होती नजर आई। थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बिना कारण वाहनों को सड़क पर लेकर निकलने वाले कई लोगों को फटकार लगाते हुए कफ्यू नियमो का पालन ना करने पर 50 लोगो के चालान काटे।
थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने कहां की देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। इस कारण शासन प्रशासन द्वारा लोगों की सुरक्षा को लेकर कफ्यू लगाया गया है। सभी लोग कफ्यू का पालन करें। बिना कार्य के वे वजह सडको पर न निकले।
Комментарии