top of page
Image by Andrew Buchanan
हर ख़बर आप तक

केलाखेड़ा खबर

Search

कच्ची शराब की भट्टी तोडी, लहन किया नष्ट

  • Writer: केलाखेड़ा खबर
    केलाखेड़ा खबर
  • Jul 9, 2021
  • 2 min read

कच्ची शराब बनाने के उपकरणो सहित एक गिरफ्तार

केलाखेडा मे अवैध कच्ची शराब का धंधा करने वालो की खैर नहीः भुवन जोशी

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना

केलाखेडा। SI मनोहर चंद ,कानि0 देवराज सिंह व कानि0 राजेश जोशी के साथ रम्पुराकाजी बार्डर पर चैकिंग हेतु रवाना होकर रम्पुराकाजी पहुँचे तो मुखवीर खास ने बताया कि रम्पुराकाजी व गुलाब का मजरा गाँव के बीच बोर नदी के किनारे झाड़ियो की आड में एक व्यक्ति कच्ची शराब की भट्टी चला रहा है। सूचना पर पुलिस तुरंत बताये स्थान पर पहुची व एक व्यक्ति को कच्ची शराब बनाने की भट्टी के साथ पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर इसने अपना नाम गुरमेज सिंह पुत्र मुक्तयार सिंह निवासी रम्पुराकाजी थाना केलाखेड़ा जनपद उ0सि0नगर उम्र-19 वर्ष बताई। भट्टी के पास जमीन के गड्डे बनाकर दो काली पन्नी में लगभग 1000 लीटर तैयार लहन को भी नष्ट किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई। केलाखेडा

थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि केलाखेडा क्षेत्र में नशे से सम्बंधित कच्ची शराब आदि के धंधा करने वालो की खैर नही है किसी भी किमत पर केलाखेडा क्षेत्र मे नशे के कारोबार को पनपने नही दिया जायेगा।

---------------------

छेड़छाड का मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

केलाखेडा। केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम रम्पुराकाजी निवासी एक महिला ने थाने मे दी तहरीर मे बताया कि विगत दिवस वह केलाखेडा की एक मोबाईल की दूकान पर आई थी जहा पर पहले से मौजूद एक अज्ञात युवक ने उसके साथ छेडखानी शुरू कर दी व अश्लील हरकते करने लगा। विरोघ करने पर उसने मारपीट शुरू कर धमकी देते हुए अपनी मोटरसाईकिल से भाग खडा हुआ। पीडिता की शिकायत पर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर युवक की तलाश शुरू कर दी। देर रात पुलिस ने मुखविर की सूचना पर युवक को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।



 
 
 

Comments


  • Grey Twitter Icon
  • Grey LinkedIn Icon
  • Grey Facebook Icon

Rahul Saxena

(Chief Editor)

+91 98371 45860

kelakheranews@gmail.com

Near Police Station

Kelakhera, 263150

© 2020-2021 by Kelakhera News

bottom of page