किसान विरोध प्रदर्शन के छःमाह पूरे- केलाखेडा मे मनाया काला दिवस
- केलाखेड़ा खबर

- May 26, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। संयुक्त किसान मोर्चा ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मई को देशभर में काला दिवस मनाने का आह्वान किया है, क्योंकि इसी दिन विरोध प्रदर्शन के छह महीने पूरे हो गये हैं। किसानों ने सभी देशवासियों से समर्थन मांगते हुए उन्हें बुधवार 26 मई को अपने घर और वाहन पर काला झंडा लगाने और मोदी सरकार के पुतले जलाने की भी अपील की थी किसानों के इस आह्वान के मद्देनजर केलाखेडा के युवा कांग्रेस जिला सचिव सार्थक अरोरा की अगुवाई मे युवाओ ने हाथो मे काले झंडे ले मोदी सरकार का फिदानगर मोड पर पुतला फंूक मोदी सरकार विरोधी नारे लगाये गये। पुतला फूंकने वालो मे अमरजीत सन्धू ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस,सभासद पति दिलशाद , मनदीप नरवाल सभासद ग्राम सभा शिवपुरी,नीतिन गुप्ता,साजिद हुसैन,लवकेश शर्मा,शिवम सुधा,विक्की बाजवा,मोनू सन्धू,हैप्पी समेत काफी लोग मौजूद थे।





Comments