कोविड-19 के तहत पुलिस ने काटे चालान
- केलाखेड़ा खबर
- Apr 8, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
अभियान में और सख्ती की जाएगी- थानाध्यक्ष भुवन जोशी
केलाखेडा। कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है। सरकार के निर्देश के बावजूद मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के चालान काटने का अभियान शुरु हो गया है। थाने के सामने व हाईवे पर पुलिस ने बिना मास्क वाले लोगों को रोक-रोक कर चालान काटना शुरू कर दिया है। पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे व बसो मे बिना मास्क सफर कर रहे लोगो के कोविड-19 के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए मास्क पहनने की सलाह दी। गौरतलब है कि कोरोना से बचाव को लेकर घर से बाहर निकलने वाले को मास्क लगाना अनिवार्य किए जाने के बावजूद अधिकतर लोग बाजार में बिना मास्क के खुले आम घूमते नजर आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने मास्क जांच अभियान शुरू करवा दिया है।

अभियान के दौरान जगह जगह गाड़ी रोककर बिना मास्क लगाकर घूमने वाले कुछ को चेतावनी दी तो कुछ के चालान काटे। थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि अब अभियान में और सख्ती की जाएगी, इसलिए सभी लोग व्यक्तिगत जिम्मेदारी को समझते हुए मास्क का प्रयोग जरूर करें। प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह स्वंय व अपने परिचितो को मास्क लगाने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दे। ताकि हम सब इस बीमारी से बच सके।
Comments