केलाखेडा मे हुआ कोराना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 12, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट:- राहुल सक्सेना
केलाखेडा प्रा0स्वा केन्द्र में कोविड वैक्सीन को लेकर वैकसीन को लगाने और सर्तकता बरतने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान दर्जनो लोगो स्वास्थ्य कर्मियो को कोरोना वैक्सीन लगाकर पूर्वाभ्यास किया।

बता दे कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए पूरी सर्तक दिखाई दे रहा है। जिसके चलते भारत में कोरोना वैक्सीन के आने के बाद कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। इस दौरान प्रा0स्वा0 केन्द्र केलाखेडा में कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको की टीम ने सर्तकता बरतते हुए दर्जनो स्वास्थ्य कर्मियो की जाॅच के उपरांत कोरोना वैक्सीन लगाकर अभ्यास किया गया। टीकाकरण ड्राईरन के दौरान कोविड-19 की गाइडलाईन का पालन भी किया गया। पूर्वाभ्यास के दौरान पुलिस व्यवस्था ,चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ भी अर्लट रहा। ड्राईरन के दौरान पुलिस वैरिफिकेशन से लेकर वेटिंग रूम,एक्चुअल वेक्सीनेशन और आब्जरवेशन रूम समेत अपातकालीन स्थिति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की व्यवस्था की गई थी। कोराना वैक्सीन के पूर्वाभ्यास के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट गोकरन सिंह टोलिया ने निरीक्षण भी किया। इस मौक पर कोरोना वैक्सीन इन्र्चाज डा ऋषि गुप्ता, डा गौरव सिन्हा,डा मुन्नी नागरकोटी,अनुराग मेहरा,फार्मासिस्ट प्रेम शंकर,शैलेन्द्र काठैत,विजय वाठला,नीतू सक्सेना,रामेश्वर सिंह,शीतल,ऊषा, सुबोध सक्सेना, अर्चना शर्मा,ज्योतिका मैसी,दिगम्बर लेखक,गजेन्द्र भण्डारी,कु0 नीतू रानी मौजूद थे।

अफवाह मे ना आये:- डा0पंकज माथूर
डा0पंकज माथूर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगाने के पहले चरण मे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियो को लिया गया है व कोरोना वैक्सीन को लगवाने से पूर्व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाना बेहद जुरूरी है। कहा कि कोरोना वैक्सीन भी प्राणदायक साबित होगी किसी अफवाह मे ना आये।

Comments