केलाखेडा मे भी रहा बाजार बंद
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 8, 2020
- 1 min read

राहुल सक्सेना
केलाखेडा। कृषि क्षेत्र से जुड़े नए कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की खातिर मंगलवार (8 दिसंबर) आज केलाखेडा मे भी बाजार बंद रहा। भारत बंद को लेकर केलाखेड़ा में भी व्यापारियों ने समर्थन दे बाजार बंद किया। व्यापारियों ने कहा देश का किसान सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर देशभर में आंदोलन कर रहे हैं व धरने पर बैठे हैं, केलाखेड़ा व्यापार मंडल भी शांति पूर्ण तरीके से भारत बंद का समर्थन करता है। इस मौेके पर देवेन्द्र सिंह,राजेश चुघ,हरजिंदर सिंह, अजीत सिंह, बलवीर सिंह,जाकिर,अमृतपाल सिंह,अमरजीत सिंह समेत दर्जनों लोग थे।

सुरक्षा की दृष्टि से सायबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत, डेढ़ सेक्शन पीएससी व थाने की फोर्स के साथ नगर के चप्पे चप्पे पर नजरे जमाये हुए थे।

सायबर सेल प्रभारी हिमांशु पंत कहा है कि भारत बंद के आवाह्न के चलते इसका विशेष ध्यान रखा गया है कि जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, यातायात बाधित न हो व शान्ति पूर्ण तरीके से लोग बाजार बंद करे। कोई जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को बताएं, पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए खड़ी है।
Comments