केलाखेडा मे चोरो ने फिर एक घर को बनाया निशाना,बडती ही जा रही है क्षेत्र मे चोरियां
- केलाखेड़ा खबर

- Dec 7, 2020
- 1 min read

केलाखेड़ा वार्ड नंबर 5 निवासी हिना बेगम पत्नी स्वर्गीय युसूफ खान ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर दे कहा कि शनिवार रात को अज्ञात चोर उनके घर में दीवार फांदकर घर के अन्दर प्रवेश कर गये और चोरो ने अलमारी में रखें 83हजार नगद,चार तोला सोना,25 तोला चांदी के आभुषण चुरा लिए। रविवार सुबह जब महिला जगी तो अलमारी का सामना बिखरा देख उसके होश उड गये। केलाखेडा प्रभारी थानाध्यक्ष मनोहर चंद ने बतायाा कि मामले की जाॅच कर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।
केलाखेडा मे सरकडी तिराहे पर मुखविर की सूचना पर एक व्यक्ति को हिरासत मे लिया गया तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाईल सेमत चोरी का कुछ सामना बरामद हुआ है।




Comments