केलाखेडा में करोडो की लागत से बने इंटर कालेज में हुआ जलभराव
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 20, 2021
- 1 min read

रिर्पोट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। लगातार हो रही बरसात से किसानो को राहत अवश्य मिली है लेकिन बरसात ने कई स्थानो पर लोगो का जीना मुहाल कर दिया है। यही हाल है केलाखेडा के बिचपुरी स्थित राजकीय इंटर कालेज का। कालेज में लेबडा नदी का पानी भरने से पूरा भवन जलमग्न हो गया है।
बीती रात्रि हुई बरसात के बाद उफान पर आई लेबडा नदी का जल एनएच74 के किनारे गाॅव बिचपुरी में स्थित राजकीय इंटर कालेज के चारो और भर गया है। ग्रामीणो ने बताया कि इंटर कालेज का भवन सड़क से काफी नीचे बना है और चारो और झाडिंया है। लोगो का कहना है कि करोडो रू की लागत से बने इस भवन की हालत चिन्ताजनक है। कालेज के चारो और जलभराव होने से आज कालेज पहुचे शिक्षकों को काफी दिक्कते उठानी पडी।




Comments