केलाखेडा मे 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 21, 2021
- 1 min read
युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें वैक्सीन लगाई गई।

रिपोर्ट राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यहां 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को पहली बार वैक्सीन लगी। वेक्सिनेशन का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली ,चिकित्सा अधिकारी डॉ भव्या जायसवाल व डा गौरव सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया । युवाओं का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया गया और उन्हें वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान युवाओं में काफी जागरूकता देखने को मिली। नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी वार्ड सदस्यो के साथ कोरानेा वैक्सीन लगवाई
नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली ने बताया कि युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराते समय वैक्सीनेशन सेंटर का पता नहीं रहता था कि उन्हें कहां पर वैक्सीन लगेगी। इस कारण लोग भटकते रहते थे। अब यहां पर 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया और कहा कि गुमराह करने वाले लोगो से सावधान रहें,क्योंकि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसे जरूर लगवाएं। डॉ भव्या जायसवाल ने कहा आज कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने में वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। वैक्सीन हमारे शरीर में सुरक्षा कवच का काम करती है। उन्होंने लोगों से अपील की मास्क, सैनिटाइजर व शारीरिक दूरी का पालन करें। इस अवसर पर वेक्सिनेशन सहयोगी मे डॉ गौरव सिन्हा, डॉ ऋषि गुप्ता,शीतल,उषा, ज्योति,नीतू,राजरानी,मातेश्वरी, विजय बाटला, राहुल सक्सेना, दिगम्बर लेखक मौजूद रहे।
इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक बाजपुर डा पंकज माथूर ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया।




Comments