केलाखेडा बारात घर को बनाया क्वारेन्टाइन केन्द्र
- केलाखेड़ा खबर
- May 28, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा। नगर पंचायत ने वार्ड 07 में स्थित पंचायत के बारात घर में कोविड क्वारेन्टाइन सेंटर बनाया है। केलाखेड़ा नगर पंचायत के वरिष्ट लीपिक मौ कामिल के अनुसार नगर पंचायत ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वार्ड 07 स्थित पंचायत के बारात घर में कोविड क्वारेन्टाइन सेंटर बनाया है जिसमें पंचायत की ओर से बिस्तर, बेड सीट, सैनिटाइजर , मास्क, भोजन, पानी व शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। इस कोविड क्वारेन्टाइन सेंटर में नगर व क्षेत्र में दूसरे राज्यो/जनपदो से आ रहे प्रवासियोे जिनके पास कोविड-19 की नगेटिव रिपोर्ट नही होगी उनको घर ,परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रहने के लिए क्वारंटीन किया जाऐगा। इसके लिए अनुश्रवण समितियो का गठन भी किया गया है जिसमे वार्ड सभासद,आगंगनवाडी कार्यकत्री व आशा सामिल है।
Comments