केलाखेडा पुलिस नशे के नेटवर्क को तोडने मे जुटी, एक और नशे का सौदागर गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर

- Jul 12, 2021
- 1 min read

नशा के कारोबारियों और गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही से नशेड़ियों में मचा हड़कंप
केलाखेडा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत केलाखेडा पुलिस ने गश्त के दौरान 8.60 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार देर रात को उप निरीक्षक गणेश पाण्डेय मय का0 कानि. इरशाद उल्ला व कानि0 देवराज सिह थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त में थे। गश्त के दौरान चैधरी पैट्रोल पम्प के पास पहुँते तो सड़क पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जिसके करीब पहुँचे तो उक्त व्यक्ति एकदम से हड़बड़ा गया नाम पता पूछा तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम एहसान अली पुत्र मौ0 शहजाद अली निवासी मौ0 रत्ना मढैया थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर बताया। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से 8.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पकडे गये व्यक्ति द्वारा बताया कि मैं यह स्मैक गदरपुर के किसी व्यक्ति से खरीदकर लाया था और मैं इसमें से बीट बनाकर लोगो को बेचता हूँ और खुद भी पीता हूँ आज मैं पेट्रोल पम्प के पास ट्रक व डम्पर के ड्राईवरो को स्मैक बेचने के लिए खड़ा था। यह भी बताया कि कुछ समय पहले थाना केलाखेड़ा से स्मैक में जेल गये अभियुक्त हैदर अली के साथ मिलकर स्मैक का काम करता था
थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने बताया कि चैक-चैराहे पर पुलिस की नजर है। हर संदिग्ध गतिविधि पर जांच की जा रही है। पुलिस हर बिदू पर काम कर रही है। नशे का नेटवर्क परी तरह से तोडने की कोशिश की जा रही है।




Comments