केलाखेडा पुलिस ने मात्र 24 घंटे मे ही किया चोरी का खुलासा
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 2, 2021
- 1 min read

खुलासा करने में कास्टेवल इरशाद की रही विशेष भूमिका।
केलाखेडा। केलाखेडा पुलिस ने प्राईमरी पाठशाला केलाखेडा में अज्ञात चोरो द्वारा किये गये चोरी कांड का खुलासा मात्र 24 घंटे मे ही कर दिया। जिसमे पुलिस ने सुराग रसी व पता रसी लगाते हुए दो अभियुक्तो को चोरी किये गये मय माल के गिरफ्तार कर लिया व एक अभियुक्त फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासत है।
थाना प्रभारी भुवन चंद जोशी के नेतृत्व मे टीम बनाकर अज्ञात चोरो के पता लगाने के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये जिसमें मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि दो व्यक्ति एक बोरा लेकर जा रहे है। सुचना पर पुलिस ने दोनो व्यक्तियो को रोक कर पूछताक्ष की तो उन्होने स्कूल मे चोरी होना कबूल किया। बाकी के सामान के बारे मे पूछने पर अभियुक्तो ने बताया कि हमारा मुखिया शेर खाॅ निवासी मंसूर नगर है बाकी का सामान उसी के पास है।पुलिस टीम में उपनीरिक्षक आन्नदलाल,आरक्षी इरशाद उल्ला,दीपक कुमार,नगेन्द्र राठी थे।
प्राइमरी पाठशाला में हुए चोरी कांड का खुलासा करने में मुखबिरो से सम्पर्क बनाकर सुराग रसी व पता रसी लगाकर अज्ञात चोरो तक पहुचकर उनसे माल की बरामदगी करने में आरक्षी इरशाद की भूमिका सराहनीय रही।
ความคิดเห็น