केलाखेडा पुलिस का गुडवर्क- चोरी कांड का तीसरा आरोपित गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 4, 2021
- 1 min read

स्कूल से चोरी हुई प्लेटे भी हुई बरामद
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेडा। एक जून को थाने के बराबर मे सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने थाने मे तहरीर देकर चोरी हो जाने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मात्र 24 घंटे मे ही दो चोरो को पकड चोरी कांड का खुलासा कर दिया था। परंतु उनका तीसरा साथी शेरखाॅ निवासी मंसूर नगर थाना केलाखेडा फरार हो गया था जिसकी धरपकड के लिए पुलिस निरन्तर प्रयासरत थी,आखिरकार मुखबिर खास की सूचना पर शेरखान को एनएच74 हाईवे पर गिरफ्तार कर लिया गया। शेरखान के कब्जे से पुलिस ने एक कट्टा चावल,दो कट्टो में एक सौ तैतालीस प्लेटे व चार प्लास्टिक की कुर्सिया बरामद की जिसको गिरफ्तारी के बाद न्यायलय पेश किया गया। पुलिस टीम मे एसआई आन्नद लाल,का0इरशाद उल्ला ,लक्ष्मण शामिल थे।
Comments