केलाखेडा पुलिस को एक बार फिर मिली कामयाबी
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 6, 2021
- 1 min read
स्मैक तस्कर गिरफ्तार,
नशे के फैले जाल को उखाड फेकना ही मकसदः- इरशाद
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना

केलाखेडा। प्रभारी थाना ने बीती सांय केलाखेडा के सरकडी मोड पर चैकिंग के दौरान एक यूवक को स्मैक मय मोटरसाईकिल के गिरफ्तार किया।
केलाखेडा बीती सांय करीब प्रभारी थाना मनोहर चंद मय फोर्स के सरकडी मेाड पर चैकिंग कर रहे थे। तभी गदरपुर की ओर से मोटरसाईकिल से एक युवक आता दिखाई दिया जिसमें पुलिस को चैकिंग करते देख भागना चाहा पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जनार्दन राजभर पुत्र पारसनाथ निवासी नन्दपुर थाना गदरपुर बताया। भागने का कारण पूछने पर उसने बताया कि मेरे पास स्मैक है जिसकी बजह से मे भाग रहा था। बताने पर प्रभारी थाना ने क्षेत्राधिकारी को सूचना दी जिस पर क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा मौके पर पहुची यूवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे 10.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्व मुकदमा पंजीकृत किया।
तस्कर ने बताया कि स्मैक मैं बिलासपुर के एक गाँव से लाकर केलाखेडा क्षेत्रो मे सप्लाई करता हूॅ।




Comments