केलाखेडा प्रा0स्वा केन्द्र परिसर मे सजा दरवार
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 12, 2020
- 1 min read

केलाखेडा प्रा0स्वा केन्द्र केलाखेड़ा परिसर मे स्थित माता मंदिर में माता की चैकी का आयोजन हुआ। माता की आराधना में लीन भक्तों ने माता को हाथ जोड़कर नमन किया और आनंद के इस महासंगम में भक्तो ने उत्साह से जयकारे लगाए। इस दौरान राहुल सक्सेना,नीतू, शिवम बठला, प्रियंका बठला,विजय बठला मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न करवाई। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए माता की चैकी लगाई गई। मंदिर पुजारी मोहन चंद भटटएवं मदन चंद भट्ट ने पूजन कराया। मन्दिर में धर्म प्रेमी मास्क लगाकर आये मंदिर में प्रवेश करने से पहले हाथों को सैनिटाइज किया गया। इसके उपरांत श्री महाशक्ति जागरण माता मंडली ने सुंदर सजा दरबार, मेरा कर दो बेड़ा पार सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, सतगुरू में तेरी पतंग हवा विच उड़दी जावांगी पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।

45 वर्षो से करते है निःस्वार्थ सेवा
श्री महाशक्ति जागरण माता मंडली के मंहत सतनाम दास ने बताया कि वह माता की चैकी लगाकर निःस्वार्थ सेवा करते है और कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारियों से भी अवगत करवाए जाने की जरूरत है। इसके लिए घर में बच्चों के साथ संवाद कायम करते हुए उन्हें धर्म का ध्यान दिया जाना चाहिए । काशीपुर से आई माता मंडली को स्वास्थ्य केंद्र कर्मियों ने मां की चुनरी देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर डा0 गौरव सिंन्हा,डॉ विभूति भूषण,विजय बाठला,ऊषा, फार्मासिस्ट प्रेम शंकर,सी डी खुराना, सुभम बाठला,मनराज सिंह, हरदीप कौर,संजीव मैसी,ज्योति मैसी,अनुराग मेहरा,रुचि मेहरा, संजीव पाल,दिगम्बर लेखक मनराज सिंह,सतीश सुधा ,कांता यादव,संगीता सक्सेना,समेत काफी लोग मौजूद थे।
Comments