केलाखेडा के सरकारी प्राईमरी स्कूल मे हुई चोरी
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 1, 2021
- 1 min read
केलाखेडा मे चोरो का आतंक,आये दिन चोर चोरी को देते है अंजाम
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केेलाखेडा। चोरों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि अब वे स्कूलो को भी नही छोड रहे। पुलिस गश्त को धता बताकर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देकर स्कूल के आफिस मे रखा सामान चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात की जानकारी पर स्कूल प्रधानाचार्य ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने जांच की बात कहकर जल्द चोरी का खुलासा करने को कहा।
केलाखेडा के सरकारी प्राइमरी स्कूल के ताले तोड़कर चोरों ने स्कूल के आफिस मे रखी फर्नीचर, खाने का सामान,कुर्सी,मेज एवं और जरूरी सामान ले उड़े। रा0प्रा0वि0 के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जब आज सुबह वह स्कूल आये तो देखा कि स्कूल के आफिस के ताले का कुन्डा कटा हुआ है। आफिस के भीतर जाकर देखा तो दफ्तर में से घूमने वाली कुर्सी,10बोरी चावल,08प्लास्टिक की कुर्सीया,एक लोहे की मेज व अन्य जरूरी सामान अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया था। चोरी के संबंध में शिकायत थाना केलाखेडा मे लिखित रूप में दे दी है। चोरी की सूचना के बाद थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया।
जल्द होगा चोरी का खुलासा:- भुवन जोशी
केलाखेडा थाना अध्यक्ष भुवन जोशी ने चोरी के सम्बंध मे बताया कि पुलिस गहनता से तहकीकात कर रही है और चोरो की खेजबीन मे पुलिस जुट गई है जल्द ही चोरी का खुलासा हो जायेगा।
Comments