केलाखेडा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार तक की व्यवस्था नही
- केलाखेड़ा खबर
- Feb 25, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। आम लोगो को स्वास्थ्य सुविधांए मुहैया कराने के लिए सरकारी अस्पताल तो है लेकिन अस्पताल मे डाक्टर तो दूर यहा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तक ध्वस्त हो गई है।
हुआ यू कि कल रात्रि मे सरकडी रोड पर शौकानगला निवासी एक व्यक्ति दूर्घटना मे घायल हो गया था जिसको उपचार हेतु बाजपुर भेजा गया था आज सुबह जब वह पट्टी करवाने केलाखेडा सरकारी अस्पताल आया तो वहा मौजूद अस्पताल कर्मी उनके पैर की पट्टी खोलने लगा, जख्म से चिपटी पट्टी नही खुली तो उसने वहा पर हाईड्रोजन ना होने की बात कहते हुए पट्टी कही ओर कराने को कह खुली पट्टी छोड चला गया,पट्टी को घायल व्यक्ति के परिजनो ने स्वंय लपेटा और रोष जताते हुए चले गये।
गंभीर हादसो मे बन सकती है, गंभीर स्थिति
केलाखेडा के आस-पास दूर्घटनाओ मे घायल लोग आये दिन अस्पताल पहुचते है। ऐसे मे कोई बडा हादसा घटित हो जाये तो अस्पताल मे मामूली पट्टी का नही होना बडे विवाद की स्थिति पैदा कर सकती है।
Comments