केलाखेडा अस्पताल को मिला एक ऑक्सिजन कन्सनट्रेटर
- केलाखेड़ा खबर
- May 24, 2021
- 1 min read

केलाखेडा। कोरोना संक्रमण के चलते कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय के प्रतिनिधि के तौर पहुचे उनके पुत्र अतुल पाण्डेय व भाई अमर पाण्ेडय ने प्रा0स्वा0 केन्द्र केलाखेडा की स्वास्थ्य टीम को एक ऑक्सिजन कन्सनट्रेटर मशीन भेट की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मीयो के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि केलाखेडा के अन्र्तगत नगर पंचायत केलाखेडा व लगभग 32 गाॅव आते है,जिनकी कुल जनसंख्या करीब 50हजार है। इतनी आबादी वाले क्षेत्र मे एक ऑक्सिजन कन्सनट्रेटर मशीन देकर कोरोना संक्रमीत लोगो को अपनो से ना बिछडने की बात कह रहे है। अतूल पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस से मरीजो को भयभीत होने के जरूरत नही है हर तरह की मरीजो को अस्पताल मे सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
Comentários