कार व बाईक की जोरदार भिंडत,दम्पत्ति घायल
- केलाखेड़ा खबर
- Dec 8, 2020
- 1 min read

केलाखेडा।
केलाखेडा के निकटवर्ती ग्राम रम्पुराकाजी मे बाईक व कार की जोरदार भिडंत मे बाईक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये। 108 से दोनो घायलो को अस्पताल ले जाया गया। जानकारी अनुसार हरदासपुर स्वार जिला रामपुर निवासी दौलत राम अपनी पत्नी संग मजराविधि से अपनी मोटरसाईकिल संख्या UK06 AC8765 से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह रम्पुराकाजी के पेट्रोल पम्प के पास पहुचा तो विपरित दिशा से आ रही कार संख्या UK 18 6006 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो दम्पत्ति घायल हो गये जिन्हे 108 से अस्पताल पहुचाया गया। कार बाली पुत्र मोहन निवासी लक्ष्मीपुर काशीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है वह अपनी बहन के घर से केलाखेडा सामान लेने आ रहा था।

Kommentare