कोरोना कर्फ्यू को लेकर सख्त हुई केलाखेडा पुलिस
- केलाखेड़ा खबर
- May 23, 2021
- 1 min read
कोरोना के खतरे के बीच केलाखेडा पुलिस सख्त, फालतू घूमने वाले लोगो को पकड ला रही थाने।
रिपोर्ट-राहुल सक्सेना

वैश्विक महामारी कोरोना की चेन तोड़ने और संक्रमण रोकने के लिए रविवार को पुलिस सख्त नजर आई। कोविड के केस बढने से चिंताजनक स्थितियां हो गई है, जिसे लेकर अब पुलिस गलियों, मोहल्लों, गाॅवो में जाकर लोगों को समझाइश देती दिखाई दे रही है। लोगों को सड़क पर बेवजह निकलने से रोकने के लिए फालतू घूमने वालों को पुलिस पकड कर थाने ला रही है। कर्फ्यू के बावजूद बेवजह घूमते लोगों पर पुलिस की सख्ती से हडकंप मच गया है।

कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने वालों को निरंतर पुलिस द्वारा समझाइश दी जा रही है, लेकिन इस तरह की समझाइश के बाद नहीं मानने वाले लोगों पर अब पुलिस को डंडा चलाना पड़ रहा है। थाना अध्यक्ष भुवन जोशी खुुद माइक लेकर बेफालतू घूमने वालों को समझा रहे थे, लेकिन लोग थे कि समझने का नाम ही नही ले रहे थे और उनका बेबजह घर से निकल सडको पर घूमना जारी था। इसी को लेकर थानाध्यक्ष भुवन जोशी ने सख्ती दिखाते हुए बेवजह घूम रहे लोगो को पकड थाने ला रहे है जिससे लोगो मे हडकम्प मच गया है और पुलिस को देख घरो मे छूपते नजर आ रहे है। .
Comments