कोरोना के खिलाफ जागरूक करने के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- केलाखेड़ा खबर
- May 11, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट राहुल सक्सेना
अनावश्यक घर से न निकले। लॉकडाउन का करें पालन
केलाखेडा। कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता एवं निगरानी को और बढ़ा दिया है। मंगलवार को थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। लोगों से लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने की अपील की। पुलिस प्रशासन के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर सघन निगरानी की जा रही है।

केलाखेडा पुलिस थाना से शुरू हुआ फ्लैग मार्च पूरे नगर मे धूमा। इस दौरान थानाध्यक्ष ने जहां कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह देखा, वहीं गाड़ी रुकवा कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए घरों में रहकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाएं। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमे। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

पुलिस कर्मियो ने लोगों से अपील कर कहा कि इस महामारी की रोकथाम का सिर्फ एक ही उपाय है कि, सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घरों में रहें। अनावश्यक घर से न निकले। लॉकडाउन का करें पालन
Comments