कौन रहेगा मैदान में - नाम वापसी के बाद सियासी तस्वीर साफ
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 2
- 1 min read

केलाखेडा में आज नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद हेतु चार प्रत्यासी चुनावी मैदान में है जिनमे मौ शफी अंसारी,बबली पत्नी हामिद अली,मेहरू निशा पत्नी अकरम खॉ, व नगमा पत्नी शाहेरूम उर्फ टोनी व सभासद के लिए 9 वार्डो से 32 प्रत्यासी है। बबली पत्नी हामिद अली को कांग्रेस ने अपना चुनवी चिन्ह दिया है यानि कि कांग्रेस से बबली चुनावी मैदान में उतरी है। बताते चले कि अध्यक्ष पद के लिए 12 नामांकन पत्र व सभासद के लिए 49 नामांकन पत्र खरीदे गये थे जिनमें से आज नामांकन की जॉच व नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए चार व सभासद पद के लिए 32 प्रत्यासी ही मैदान मे उतरे है। अब देखना है कि केलाखेडा में किसका दवदबा होगा यह देखना दिलचस्प होगा। नामांकन वापसी के बाद ही अब कई वार्डो में सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे है। केलाखेडा में अब सियासी माहौल और भी रोचक हो गया है कौन बनेगा नगर व वार्ड का नेता कौन सभांलेगा नगर की कमान यह देखना बाकी है। मजे की बात तो यह है कि तीन महिलाओं के बीच में एक पुरूष सियासी जंग को लडने के लिए मैदान मे उतरे है।
Comments