कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की शोकसभा, रखा मौन
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 14, 2021
- 1 min read
लौह महिला डा0 इंदिरा हदयेश के निधन पर किया शोक प्रकट

केलाखेडा। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन पर केलाखेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शोक सभा आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का निधन हो जाने के बाद कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है,उनके निधन पर जिला व नगर कांग्रेस कमेंटी के सदस्यों और वरिष्ठ काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने केलाखेडा के शगुन बरात घर पर शोक सभा का आयोजन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी व दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौहम्मद शफी अंसारी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने उत्तराखंड की एक ऐसी महिला विभूति को खो दिया है जिसकी पूर्ति होने मे सदियां लग सकती है। काँग्रेस को हमेशा उनकी कमी खलेगी। साथ ही कार्यकर्ताओं ने दुनिया से कोरोना के खात्मे के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक व्यक्त करने वालो मे ये थे शामिल
पूर्व चैयरमैन मौहम्मद सफी अंसारी, झगड़पुरी प्रधान शराफत अली मंसूरी, जिला सचिव डीएल शर्मा,हरिओम शर्मा प्रधान, सभासद सरफराज, फरीद , दिलशाद मंसूरी, ताजिम अंसारी, शाहिद अल्वी, नाजिम अली,सद्दीक मेम्बर, खुर्शीद, जलाउद्दीन सैफी, गुलजार,पंडित अमरनाथ शर्मा
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना




Comments