ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा कर खाई में गिरी कार, मॉ बेटे की हुई दर्दनाक मौत
- केलाखेड़ा खबर
- Jul 6, 2024
- 1 min read

केलाखेडा में हरियाणा ढाबें के पास ओवरटेक करते समय डिवाइडर से कार टकरा कर खाई में गिर गई जिससे कार के परखच्चे उड गये और कार में सवार मॉ बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मार्ग दूर्घटना की सूचना मिलते ही केलाखेडा पुलिस मौके पर पहुची। वही पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कें लिए भेज दिया।
जानकारी अनुसार हरिद्वार ज्वालापुर निवासी मितेंन्द्र सैनी उम्र 24वर्ष अपनी मॉ मधु सैनी व पिता पुष्पेन्द्र सैनी को लेकर अपनी कार संख्या DL3CDB0293 से छत्तिसगढ जा रहे थे कि केलाखेडा हरियाणा ढाबे के पास पुहचते ही एक डम्पर को ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार हवा में उछल कर पलटियां खाते हुए सडक किनारे खाई में जा गिरी जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई और कार मे सवार मितेंन्द्र सैनी व उसकी मॉ की दर्दनाक मौत हो गई व पुष्पेन्द्र सैनी घायल हो गये।
वही मार्ग दूर्घटना की सूचना मिलते ही केलाखेडा पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कें लिए भेज दिया।
コメント