एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ मीट की दुकानों पर छापेमारी की।
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 3, 2024
- 2 min read

केलाखड़ा में एसडीएम बाजपुर ने पुलिस टीम के साथ मीट की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानों पर मानक के अनुसार मीट की बिक्री नहीं हो रही थी, जिसके बाद टीम ने मीट की दुुकानों का चालान काटा व कुछ को नोटिस जारी किये।
बता दे कि केलाखेडा नगर में मीट की बिक्री करने की शिकायतें आम हो गई हैं। लगातार शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम बाजपुर राकेश चन्द तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर नगर में बडे की मीट की दूकानो पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान मीट की दूकानो पर कई अनियमितताएं पाई गई व कुछ दूकानो पर मानक के अनुसार मीट की बिक्री नही हो रही थी जिस पर एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार ने चालानी कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी किये।
छापेमारी टीम मे ये लोग थे मौजूद
छापेमारी टीम में एसडीएम बाजपुर राकेश चन्द तिवारी, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी आदेश कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार,केलाखेडा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल,पशु चिकित्सा अधिकारी शैलेश गुप्ता,नगर पंचायत से मौ0 कामिल,मंगू खॉ,राहुल सिंधानिया मौजूद थे।

दूकानो पर पाये गये मीट से संबधित अभिलेखो की होगी जॉचः-एसडीएम बाजपुर
स्लाटर हाउस ना होने के बावजूद भी जानवरो को काट कर उनका मीट बेचने की लगातार मिल रही शिकायतो पर आज केलाखेडा में बडे के मीट की दूकानो पर छापेमारी की गई जिसमें देखा गया कि तीन दूकानो पर मीट पाया गया है,अभिलेखो को जॉच करने पर पाया गया कि उक्त दूकानो पर मीट ठाकुरद्वारा से सप्लाई किया गया है जिसकी हमारे द्वारा तसदीक कराई जायेगी कि वास्तव में मीट ठाकूरद्वारा से आया है या केलाखेडा क्षेत्र से ही स्लाटरींग की जा रही है। चूंकि पुरे बाजपुर क्षेत्र में कही भी स्लाटर हाउस नही है। कुछ दूकानो पर मीट को मानक पूरे किये बगैर ही मीट को बेचा जा रहा है जिन पर चालानी कार्यवाही की गई है।
एक दूकान के दरवाजे टूटे मिले,पूर्व में भी नोटिस किये गये हे जारी।
परगनाधिकारी बाजपुर राकेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि पूर्व मे भी नगर में मीट की दूकानो पर छापेमारी की गई थी जिन दूकानो के मानक पूरे नही थे उनको नगर पंचायत केलाखेडा के माध्यम से नोटिस जारी किये गये थे परंतु अभी तक दूकानदारो ने व्यवस्थाएं पूर्ण नही की है। वही छापमेमारी के दौरान देखा गया कि एक दूकान जो कबाड टाइप है व एक साईड से खुली है,दरवाजे टूटे है यदि वह जल्द अपनी दूकान को सही नही करता है तो उस दूकान को भविष्य मे चलने नही दिया जायेंगा।
एनओसी के आधार पर मीट की दूकानो को किया गया है लाईसेंन्स निर्गतः- खाद्य सुरक्षा अधिकारी
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मीट की दूकानो के लाईसेंन्स के लिए एनओसी प्राप्त की जाती है जिसमें पुलिस विभाग व स्थानीय नगर पंचायत से एनओसी प्राप्ता कर ही लाईसेंन्स निर्गत करने की प्रक्रिया प्रारम्भ होती है। केलाखेडा क्षेत्र मे सभी दूकानदोरो के पास एनओसी व लाईसेंन्स उपलब्ध है।
Comments