एक सप्ताह मे दो भैंसे व एक बाईक चोरी ,पुलिस की गश्त की खुली पोल
- केलाखेड़ा खबर
- Jan 17, 2021
- 2 min read

केलाखेडा। नगर के समीपवर्ती ग्राम बरवाला से लोगो के जाग जाने के कारण असफल होने पर टांडा आजम मे बीती रात्रि मवेशी चोरो ने एक बार फिर से एक भैस चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। वही एक सप्ताह मे दूसरी भैंस चोरी हो जाने के कारण क्षेत्र मे भय का माहौल व्याप्त है।
बीती रात्रि इकवाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम बरवाला के घर मे भैंस चोर घुस गये व इकवाल सिंह के घर मे बंधे मवेशियो को खोलने लगे उसी दौरान सामने वाले घर मे इकबाल सिंह के चाचा प्रेम सिंह जाग गये। उन्होने अपने परिवार वालो को जगा कर शोर मचाना शुरू कर दिया तो सभी लोग पिकअप मै बैठ कर केलाखेडा की ओर भाग गये। रास्ते में चोरो ने टांडा आजम में लाडो पत्नी भुपराम की भैंस चोरी कर पिकअप मे डालकर ले गये। इसी दौरान पुलिस को सूचना देने पर उपनिरीक्षक आन्नद लाल मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे। परंतु चोरो का कोई सुराग नही लग पाया। वही घटना की तहरीर केलाखेडा थाने मे दे दी गई है।
चोरी की ताबडतोड वारदातो के चलते क्षेत्र के दर्जनो ग्रामीणो ने थाने पहुचकर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष बेंअत सिंह के नेतृत्व मे थानाध्यक्ष का घेराव किया। व क्षेत्र मे गश्त बडाने व चोरियो के अति शीध्र खुलासे की मांग की। घेराव करने वालो में हरजिन्दर सिंह,जसवंत सिंह,प्रीतम सिंह,शमशेर सिंह,शेर सिंह, सुखविन्दर सिंह,सुरजीत सिंह,कृपाल सिंह आदि दर्जनो ग्रामीण थे।
दिनाॅक 11जनवरी 2021 को थाने से मात्र सौ मीटर की दूरी पर जावेद पुत्र बून्दु खाॅ की बाईक संख्या UK18A 9961 चोरी हो गई व दिनाॅक- 12 जनवरी 2021 को प्रेमवती पत्नी गोकुल निवासी- बरवाला की भैंस भी पिकअप वाहन मे भरकर चोरी कर ली
Comments