एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के भाई व परमजीत कौर पक्षो मे संघर्ष
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 5, 2021
- 1 min read
दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर लगाये गंभीर आरोप

केलाखेडा के ग्राम बिचपुरी स्थित विद्या ज्योति कालेज आफ फार्मेसी के जमीनी विवाद मे कैबिनेट मंत्री के भाई व परमजीत कौर पक्ष एक बार फिर आमने सामने आ गये जिसमे परमजीत कौर पक्ष की ओर अमर पाण्डेय व उनके साथ आये अन्य व्यक्तियो पर घर मे घूस कर मारपीट करने के आरोप लगाये। विवाद मे हरविन्दर कौर गंभीर रूप से घायल हो गई सूचना मिलने पर थाने मे मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष मनोहर चंद मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुचे तथा घटना क्रम की जानकारी लेकर दोनो पक्षो को तहरीर लेकर थाने आने को कहा।
वही अमर पाण्डेय पक्ष की ओर से साईड इन्चार्ज विद्या ज्योति कालेज आफ फार्मेसी हरपाल सिंह ने थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि मै शाम को अपने कालेज के गेट पर खडा था तभी हरविन्दर कौर व उसकी माता जी परमजीत कौर वहा आई तथा मेरे साथ गाली गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगी व मुझे जाति सूचक शब्दो के साथ सम्बोधित करते हुए कहने लगी कि तूने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है तुझे हम नही छोडेंगे। इतना कह कर यह लोग वापस चले गये तथा आगे जाकर स्वंय ही अपने सर मे पत्थरो से वार कर हरविन्दर कौर ने खुद को घायल कर लिया।
तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर सत्यता की जाॅच कर निष्पक्षता के साथ अग्रिम कार्यवाही की जायेगी :- सीओ वंदना वर्मा
Comments