एक किलो से अधिक चरस के साथ दो गिरफ्तार
- केलाखेड़ा खबर
- Nov 30, 2022
- 2 min read

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा पुलिस ने एक किलो से भी अधिक चरस के साथ दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों को पेशी के लिए न्यायालय भेज दिया गया।
काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना केलाखेड़ा पुलिस द्वारा चैकिग की जा रही थी,
चैकिग करते हुये चीता मोबाईल में नियुक्त कानि0 इरशाद उल्ला व कानि0 दीपक प्रसाद फिदानगर चौराहे पर पहुचे तो हाईवे के बीच के कट से आगे रोड के किनापे छप्पर के नीचे दो व्यक्ति वाहन की रोशनी में पीटठू बैग पीठ पर लटकाये हुये दिखायी दिये जो पुलिस जनो के वाहन को अपने समीप आते देखकर सकपकाये व तेज कदमों से घास के बने छप्पर से निकल कर कच्चे रास्ते की तरफ जाने लगे शक होने पर पुलिस जनो द्वारा अपने वाहनों को रोककर तेजी व फुर्ती के साथ वाहन से उतरकर पुलिस ने दोनो व्यक्तियो को पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता व भागने का कारण पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम गगन थापा पुत्र हरि बहादुर थापा उम्र 32 वर्ष निवासी मंडी हल्द्वानी जिला नैनीताल व पकडे गये दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजेन्द्र सिह पुत्र बल्देव सेह उम्र-20 वर्ष निवासी औखल काडा काला आगर जिला नैनीताल बताया तथा दोनों के पास से 1.352 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को पेशी के लिए न्यायालय भेज दिया।
पुलिस टीम में सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी,थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल, SI नरेंद्र सिह अधिकारी ,SI अर्जुन सिह , कानि0 इरशाद उल्ला व कानि0 दीपक प्रसाद मौजूद थे।
केलाखेड़ा क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने हेतु पुलिस द्वारा बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है।
वही केलाखेड़ा थाने के अंतर्गत बेरिया दौलत क्षेत्र में कच्ची शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है,पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
Kommentare