उपजिलाधिकारी बाजपुर ने ली सभी राजनैतिक दलों की बैठक
- केलाखेड़ा खबर

- Jan 16, 2022
- 1 min read
चुनाव आयोग की गाईड लाइंस की दी जानकारी

रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने केलाखेड़ा थाना प्रांगण में सभी राजनीतिक दलों के कार्येकर्ताओ के साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर परिचर्चा की।
उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि हर पार्टी के कार्यकर्ता पूरी चुनावी प्रक्रिया में नियमों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रत्याशी के केवल पांच ही समर्थक डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। अगर कोई भी प्रत्याशी का समर्थक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी प्रत्याशी अपने बैनर पोस्टर किसी प्रॉपर्टी पर लगाता है तो उक्त प्रॉपर्टी के स्वामी से प्रत्याशी को अनुमति लेना अनिवार्य होगा। यह भी बताया की 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व दिव्यांग जनों के लिए भी निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा मुहैया कराई है।
पुलिस क्षेत्रधिकारी वंदना वर्मा ने सभी लोग से शांति पूर्ण मतदान करने की अपील की व कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का उपद्रव व अफवाह फैलता है तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।




Comments