ईद का पर्व आपसी प्रेम व अमन चैन के साथ मनायेः- भुवन जोशी
- केलाखेड़ा खबर
- May 12, 2021
- 1 min read

केलाखेड़ा। थानाध्यक्ष भुवन जोशी की अध्यक्षता में थाना प्रांगण में आगामी दिनांक को मुस्लिम समुदाय के ईद उल फित्र त्यौहार के सम्बन्ध में अमन कमेटी मींटिग आयोजित की गयी।
उक्त मींटिग में उपस्थित मस्जिदों के मौलाना व मुस्लिम समुदाय के लोगों को आगामी ईद पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये, ईद का त्यौहार शांति पूर्वक मनाये जाने के साथ कोविड-19 के नियमों व राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुये, ईद उल फित्र पर्व को आपसी प्रेम एवं अमन चैन के साथ खुशनुमा माहौल के साथ मनाये जाने हेतु सभी प्रतिष्ठत लोगों से कामना की गयी। साथ ही पुलिस व प्रशासन से किसी भी सहयोग की आवश्यकता होती है तो वह सम्बन्धित थाना चैकी व विभाग से निःसकोच कर सकते है।
रिपोर्ट- राहुल सक्सेना
Comments