ईद उल-अज़हा को लेकर हुई शांति बैठक
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 26, 2023
- 1 min read

केलाखेडा। ईद उल-अज़हा के त्यौहार को लेकर सोमवार को केलाखेडा के गणमान्य लोगो के साथ केलाखेडा थाना प्रांगण में सीओ व थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक कर सभी से ईद के पर्व को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा की त्योहार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने दे। बकरीद पर नमाज़ शांति पूर्वक अदा करें वही सभी लोग पानी की पूरी व्यवस्था रखे और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुये त्योहार मनाये व खुले में पशुओं की कुर्बानी न करने की अपील करते हुए कहा कि खुले में पशुओं के अवशेष भी न डाले। उन्हें पर्दे में ही रखे ताकि किसी को परेशानी न हो। थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने कहा कि पशुओं के अवशेष को इकट्ठा कर एक गड्ढे में दवाएं ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो इस पर चेयरमेन अकरम पठान ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का विश्वास दिलाते गए बताया कि नगर पंचायत सफाई कर्मी पशुओं के अवशेष एकत्र कर लेते हैं।




Comments