ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर नमाज़ अदा की गई
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 29, 2023
- 1 min read

ईद उल अजहा (बकरीद)के अवसर पर केलाखेड़ा स्थित ईदगाह पर सैकडों लोगों ने नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। वही सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाह में जमा मस्जिद केलाखेड़ा के शाही इमाम ने लोगों को ईद की विशेष नमाज अदा कराई । इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमनचौन, शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की
इस अवसर पर समाज सेवी बाबा बेअंत सिंह ने सभी को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी एकता का गुलदस्ता है और यहां सभी मिलजुल कर एक दूसरे के तीज त्यौहार मनाते हैं जिससे हमारी सांप्रदायिक सद्भावना को बल मिलता है। इस अवसर पर बाजपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी,थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल मय फोर्स के मौजूद थे।
Comments