ईद-उल- अजहा को लेकर शांति समिति की बैठक,कुर्बानी के बाद अपशिष्ट पदार्थ को सुरक्षित स्थानों पर दबाये।
- केलाखेड़ा खबर
- Jun 13, 2024
- 1 min read
Updated: Jun 14, 2024
शांति समिति बैठक में ईद-उल- अजहा पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का लिया गया निर्णय

केलाखेडा। ईद-उल- अजहा पर्व को ध्यान में रखते हुए थानाअध्यक्ष ललित मोहन रावल की अध्यक्षता में थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक मेें 17 जून को ईद-उल- अजहा (बकरीद) पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। मुस्लिम समुदाय के त्योहार ईद-उल-अजहा पर खुले स्थान पर कुर्बानी न किए जाने तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न किए जाने की स्पष्ट हिदायत दी गई है। वही नगर पंचायत को पर्व के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों एवं महत्वपूर्ण स्थलों में साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था करने को कहा गया। थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि 17 जून को मनाई जाने वाली ईद-उल-अजहा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं व अफवाह फैलाने वाले लोगो पर कढी नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर निवर्तमान चेयरमैन अकरम खा, पूर्व चेयरमैन हामिद अली,जितेंद्र चानना,डीएल शर्मा,जुल्फेकार अली,दिलशाद अली,नगर पंचायत से मौ0 कामिल,ताजीम,रजा मस्जिद इमाम सैय्यद नजाकत मियां,नसीम खा,सौरभ कालडा आदि लोग मौजूद थे।
Commentaires