इंदिरा गाॅधी की पुण्यतिथि पर केलाखेडा मे लगा रक्तदान शिविर
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 31, 2021
- 1 min read

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना।
केलाखेडा मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गाॅधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत रुप से रक्तदान शिविर का आयोजन केलाखेडा के गुरूद्वारा सिंह सभा में किया गया। रक्तदान शिविर में 30यूनिट रक्त दान हुआ। कांग्रेस प्रदेश सचिव सुरेशी शर्मा की अगुवाई में युवाओं की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुरेशी शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद मरीजों को आसानी से ब्लड उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रक्त दान शिविर का आयोजन किया है।
सुरेशी शर्मा ने कहा कि भारतीय राजनीति की सबसे प्रभावशाली महिला इंदिरा गांधी का आज शहादत दिवस है। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक अजीम शख्यियत थीं। उनके भीतर गजब की राजनीतिक दूरदर्शिता थी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी और ऐसे में सियासी उतार-चढ़ाव को वह बखूबी समझती थीं।

और कहा कि हमें सरदार पटेल के आदर्शों एवं विचारों को अपना कर समाज के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए,समाज के विकास के लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ही न्योछावर कर दिया जिससे उन्हें आज भी लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।
इस अवसर पर हामिद अली,नासिर हुसैन,नावेद अली,राजू शर्मा,विकास ठाकुर,सचिन शर्मा,अजीत सिंह,बबली नेहरा,कामरान,मुकन्द शुक्ला,संजू शर्मा,तजेन्द्र,प्रेम शर्मा,सूरज यादव,रोशन पटेल,विराट शर्मा,अनिल जोशी आदि लोग मौजूद थे।
Commentaires