आस्था:-बालाजी महाराज के दरबार आयोजन को लेकर किया गया भूमि पूजन।
- केलाखेड़ा खबर
- May 11, 2023
- 1 min read

● 13 मई को लगेगा केलाखेड़ा में प्रथम बालाजी महाराज का भव्य दरवार।
● बरेली, रुद्रपुर व बाजपुर से आ रहे हैं बाबा का गुणगान करने गायक।
केलाखेड़ा नगर में शिव कांवर संघ के तत्वाधान में शनिवार को प्रथम बालाजी महाराज के भव्य विशाल दरबार आयोजन को लेकर मुख्य बाजार में गुरुद्वारे के समीप भूमि पूजन किया गया, जिसमें शिव मंदिर केलाखेड़ा के मुख्य पुरोहित मदन भट्ट द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर किया।
13 मई की रात्रि को शिव कावर संघ द्वारा श्री बालाजी महाराज का प्रथम भव्य विशाल दरबार का आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें बरेली से गायक राम श्याम तथा अमन सांवरिया रुद्रपुर अर्चित ग्रोवर बाजपुर द्वारा बालाजी महाराज का गुणगान किया जाएगा । इस अवसर पर शिव कावड़ संघ द्वारा आए हुए बालाजी भक्तों के लिए प्रसाद के अतिरिक्त विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
תגובות