आरक्षी खान को प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने किया सम्मानित
- केलाखेड़ा खबर
- Aug 15, 2023
- 1 min read

केलखेडा। केलाखेडा थाने मे सेवा दे चुके आरक्षी इरशाद उल्ला खॉ को कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया।
बताते चले कि केलाखेडा थाने मे अपनी सेवा के दौरान आरक्षी इरशाद उल्ला खॉ ने ग्राम रम्पुराकाजी में हुए दोहरे हत्या काण्ड के अनावरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ साथ अनेको कार्यो में उत्कृष्ठ कार्य किया है। आरक्षी इरशाद उल्ला खॉ को पूर्व मे भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में मैन आफ दा मन्थ का खिताब प्रशस्ति पत्र के रूप में देकर सम्मानित किया था व आज 15 अगस्त के अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र देकर आरक्षी इरशाद उल्ला खॉ को सम्मानित किया।

Comentarios