आपसी विवाद मे 6 लोगो पर हुआ मुकदमा दर्ज
- केलाखेड़ा खबर

- Jun 20, 2024
- 1 min read

केलाखेडा के फिदानगर मे आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो मे जमकर सडक पर खुलेआम मारपीट होने का मामला प्रकाश मे आया है। प्रथम पक्ष रहीस ने मामला दजे कराने को लेकर केलाखेडा थाने मे आवेदन देते हुए 6 को नामजद किया है,आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगो ने धारदार हथियारों से हमलाकर दिया व जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।
बताते चले कि केलाखेडा निवासी रहीस पुत्र मौ० जाहिद वार्ड-06 मोहल्ला फिदानगर ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि दिनांक 18/06/2024 को वह अपने दोस्त फिरोज अहमद के साथ मौहल्ले के घरो में अपने पुत्र के जन्म होने की खुशी में मिठाई बांट रहे थे कि सददाम, बिन्दा, इरफान पुत्रगण श्री शब्बीर चौधरी, फरमूद पुत्र श्री हनीफ उनसेे गाली गलोच करते हुए मारपीट करने लगे किसी तरह लोगो ने मामले को सुलझा दिया। परंतु दिनांक- 19.06.2024 को फिर से गालिया देते हुये सददाम, बिन्दा, इरफान, रफी, मतलूब पुत्रगण श्री शब्बीर चौधरी, फरमूद पुत्र श्री हनीफ, निवासी फिदानगर केलाखेडा ने जान से मारने की धमकी देकर उसके व उसके परिजनो पर धारदार हथियारों से हमलाकर कर बुरी तरह मारपीट की जिससे उसका का छोटा भाई व चाचा को गम्भीर चोटे आई है। जिससे वह लहु लुहान हो गये है। यह भी आरोप लगाया कि उक्त सभी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है जोकि आये दिन झगडा मारपीट चोरी करने से लेकर जबरन लूट गोली काण्ड करने जैसे अपराध करते रहते है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149,324,504,506 के तहत 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।




Comments