आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज।
- केलाखेड़ा खबर
- Mar 5, 2022
- 1 min read

केलाखेड़ा। सरकारी कार्य मे व्यवधान उतपन्न करने व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन अधिनियम के तहत केलाखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज। मामले में कुल चार नामजद व अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
केलाखेड़ा थानाध्यक्ष भुवनजोशी जोशी ने बताया कि दोपहर में सायरुन खान उर्फ टोनी पठान पुत्र अकमल खान निवासी-रत्ना मडैय्या केलाखेडा ,असलम पुत्र फिदा हुसैन निवासी-फिदानगर ,थाना-केलाखेडा ,जाहीद हुसैन पुत्र फिदा हुसैन निवासी-फिदानगर ,थाना-केलाखेडा,दिलशाद पुत्र शमशेर निवासी-फिदानगर,थाना-केलाखेडा व अन्य 15 से 20 लोग लगभग थाने में आये और बिना किसी से बात किये हुये धरने पर बैठ गये । जिससे सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की एवं वर्तमान में चल रही आचार संहिता का भी उल्लघंन भी इन लोगो के द्वारा किया गया । जिसके तहत इन लोगो के विरुद्व धारा-186/188 IPC में अभियोग पंजीकृत किया गया हैं ।
वही सायरुन खान उर्फ टोनी पठान ने बताया कि उन्होंने किसी प्रकार का सरकारी कार्य मे व्यवधान उतपन्न नही किया है वह तो पीड़ित व्यक्ति की ओर से कार्यवाही करने की मांग को लेकर थाने गए थे।
Comentarios