आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता सूची में सुधारीकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है :-आदेश कुमार
- केलाखेड़ा खबर
- May 3, 2024
- 1 min read

राहुल सक्सेना
केलाखेडा। अधिशासी अधिकारी/नोडल अधिकारी आदेश कुमार ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तराखण्ड एवं जिलाअधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार नगर पंचायत केलाखेडा की मतदाता सूचियों में कई मतदाताअें के नाम ना होने व अन्य त्रुटियों का सुधार किये जाने के सम्बंध में केलाखेडा के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूचि में सुधार किये जाने हेतु सात दिनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहते है वह पुलिस थाना,गॉधी नगर,मुज्फरनगर वार्ड के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय व जामा मस्जिद,कादरी मस्जिद, फिदानगर,आजादनगर,रत्नामढैया ,शास्त्रीनगर वार्डो के लिए नगर पंचायत केलाखेडा शिविर स्थलों में जाकरं दिनॉक 03.05.2024 से 09.05.2024 तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रारूप (क,ख,ग व घ) फार्म भरकर शिविर में तैनात बी0एल0ओं/आगंनबाडी कार्यकत्री को देकर आपत्ति का निस्तारण करा सकते है।
Comments