आगामी त्यौहार को लेकर अमन कमेटी की बैठक आयोजित
- केलाखेड़ा खबर
- Oct 16, 2021
- 1 min read
केलाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा बैठक की गई, बैठक मे नगर के सभ्रान्त लोग व समाजसेवी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-राहुल सक्सेना
केलाखेड़ा। आगामी त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस ने थाना परिसर में संभ्रान्त लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सभी से त्योहारों को प्रेम भाईचारा व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की।
बताते चले कि आगामी बारावफात,बाल्मीकि जयंती व दीपावली त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के थाना परिसर में सीओ वंदना वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कि गई।
आयोजित बैठक में सीओ वंदना वर्मा ने कहा कि अगर कोई माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी व दीपावली के त्यौहार पर कोई भी दूकानदार अपनी दूकान के सामने पटाखे ना बेचे,पटाखे बेचने हेतु एक स्थान चिन्हित किया जायेगा वही पर पटाखे बेचे। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुये मास्क एवं सैनाटाईज का प्रयोग करना सुनिश्चित करेंगे।

हर छोटी-बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की है पैनी नजर
थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी ने कहा कि त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन काफी चैकन्ना है हर छोटी बड़ी घटनाओं पर प्रशासन की पैनी नजर है, अनुमति लेकर ही नगर में जूलूस निकाले और कोरोना गाइड लाईन का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने सभी लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से हामिद अली,जितेन्द्र चानना,महेन्द्र कालडा,शाहेरूम पठान,अकरम पठान,हनीफ ठेकेदार,आफॅताब खाॅ,जितेन्द्र गुप्ता,विशेष गुप्ता,बलवीर प्रधान,आरिफ खान आदि मौजूद थे।
コメント