आखिर ऐसा क्या कह दिया पीडब्ल्यूडी ने कि जिसे सुनकर लोगो के चेहरों की हवाइयां उड़ गई।
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 17, 2023
- 1 min read

पीडब्ल्यूडी की चेतावनी से नगर में हड़कंप
केलाखेड़ा। केलाखेडा नगर में उस वक्त हडकंप मच गया जब लोक निर्माण विभाग द्वारा एक सूचना का प्रसारण करवाया गया,सूचना भी ऐसी की जिसको सुनकर दुकानदारों व मकान स्वामियों के चेहरों की हवाइयां उड़ गई। सूचना प्रसारण के बाद से दुकानदारों व मकान स्वामियों ने अपने अपने भवनो के आगे डालरखे टीन शैड को हटाना शुरू कर दिया। यही नही लोक निर्माण विभाग ने नगर के करीब 29 दुकान/मकान स्वामियों को नोटिस भी जारी कर दिया है नोटिस में 25 अगस्त की दिनॉक अंकित है जबकि दुकान/मकान स्वामियों का कहना है कि हमे तो नोटिस अभी प्राप्त हुए है।
आपको बता दे कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर में एक सूचना का प्रसारण करवाया जिसमे कहा गया कि जिस किसी ने भी लोक निर्माण विभाग की जगह में अतिक्रमण कर रखा है वह स्वयं अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा कल यानी सोमवार को लोक निर्माण विभाग पुलिस बल को साथ लेकर अपने स्तर से अतिक्रमण को हटायेगा।
Commentaires