अवैध शराब के ठिकानो पर पुलिस की कार्यवाही,मचा हडकंप
- केलाखेड़ा खबर
- Sep 28, 2021
- 1 min read
लगातार अवैध शराब की धरपकड जारी

थाना केलाखेडा पुलिस ने ग्राम रम्पुराकाजी व गुलाब का मजरा में नदी किनारे अवैध रूप से शराब की भट्टी चलने की सूचना पर घेराबंदी कर दबिश दी। दबिश दौरान शराब भट्टी के साथ 86 लीटर देशी कच्ची शराब एवं 6400 लीटर लहान मिला, जिसे नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
अवैध कच्ची शराब के उत्पादन /तस्करी के विरूद्व चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत
पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में
मुखबिर की सूचना की तस्दीक पर ग्राम रम्पुराकाजी व गुलाब का मजरा में नदी किनारे अवैध शराब की भट्टी लगी हुई है जिसकी तस्दीक करने पर थाना केलाखेडा की टीम सूचित स्थल रवाना हुई। जहां पुलिस को आते देख दो व्यक्ति घटना स्थल से दौड़ते दिखे, जिनकी पहचान रेशम उर्फ पप्पू पुत्र जोगेंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासीगण गुलाब का मजरा के रूप में हुई

घटना स्थल पर पहुंचने पर वहां बड़ी-बड़ी भट्टी तथा पास में ही 86लीटर कच्ची शराब बरामद हुई आस-पास की तलाशी लेने पर 6400 लीटर लहान मिली जिसे केलाखेडां पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया कार्रवाई में उप निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक गणेश पांडे, कांस्टेबल देवराज सिंह ,नगेन्द्र राठी एवं इरशाद उल्ला की अहम भूमिका रही।
Comments